रामपुर। थाना क्षेत्र के कोटिगांव डीह में डीह बाबा का मूर्ति अराजकतत्वों द्वारा तोड़े जाने से बाबा के प्रति आस्था रखने वाले भक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। रामपुर पुलिस को एवं 112 नंबर पुलिस को सूचना देने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने पर भक्तों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस के प्रति नाराजगी भक्त जाहिर कर रहे हैं
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कोटिगांव डीह में डीह बाबा का विशाल मंदिर स्थापित है। यह मंदिर दशकों पुराना है। मंदिर भक्तों के लिए आस्था एवं विश्वास का केंद्र बाबा बने हुए हैं।शनिवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने मंदिर के बीचो-बीच बने डीह बाबा के ढुहे रूपी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह जब भक्त डीह बाबा के मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे तो मूर्ति तोड़े जाने की खबर चल सकी। उसके बाद धीरे-धीरे गांव में यह बात जैसे-जैसे फैली ग्रामीणों और भक्तों की संख्या मंदिर पर इकट्ठा होने लगी। भक्तों ने मंदिर तोड़े जाने की सूचना रामपुर पुलिस समेत 112 पुलिस को भी दी गई।
लेकिन रविवार की सुबह 8:00 बजे तक कोई भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंचने से भक्तों की आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचना शुरू हो गया और पुलिस के प्रति काफी नाराजगी रही। भक्तों ने मंदिर परिसर में आक्रोश कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।