इम्फाल: मणिपुर के अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP) ने खुद को गोली मार ली है. एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर अरविंद कुमार ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को ही गोली मार ली. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार इम्फाल में सेकेंड मणिपुर राइफल कॉम्प्लेक्स में बने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं. उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है
अरविंद कुमार 1992 बैच के मणिपुर कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार का ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्हें हाल ही में स्वास्थ्य कारणों की वजह ले अपने होम कैडर सेंटर में वापस लाया गया था. इसकी पुष्टि इम्फाल वेस्ट एसपी के मेघचंद्र सिंह ने भी की, जो अस्पताल में मौजूद हैं.