मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेउर गांव सोनकर बस्ती में विद्युत करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनकर बस्ती के सामने से बिजली विभाग द्वारा 11हजार वोल्ट की लाइन दौड़ाई गई है विगत 2 माह से 11हजार का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान विनय कुमार सिंह व ग्रामीणों ने कई बार पत्र देकर इसे अविलंब ठीक करने की मांग किया परंतु बिजली विभाग की मनमानी के चलते उसे आज तक ठीक नहीं किया गया

इधर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मडियाहू कौशलेश कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मुख्यमंत्री राहत कोष से उनको आर्थिक सहायता दिलाने की बात पर व बिजली विभाग के ऊपर कठोर कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
ReplyForward
|