जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के कटवार गांव में गुरुवार की रात चोर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की कुंडी काटकर भीतर घुसे और 12 कुन्तल से ज्यादा गेहूं व चावल उठा ले गए। पुलिस मौका मुआयना के बाद छानबीन कर रही है। घटना को लेकर तर तरह की चर्चायें हो रही है। बताते है कि कटवार गांव में कोटेदार रमाशंकर कन्नौजिया की सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान है। दुकान में गरीबों में वितरण के लिए अनाज रखा था। रमाशंकर कन्नौजिया गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया। उसका घर की दुकान से दूरी करीब 50 मीटर है। रात में किसी समय कुंडी काटकर दुकान में घुसे चोर पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को वितरण के लिए रखा सात क्विटल 35 किलोग्राम गेहूं व 4 क्विटल 95 किलोग्राम चावल समेत तौल मशीन दो कुर्सी व खाली बोरियां उठा ले गए। चोरी का पता शुक्रवार की सुबह चला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोटेदार ने घटना की सूचना थाने पर दी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।