उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 13 वर्षीय दलित बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया तथा दरिंदों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए उसकी आंखें फोड़ दी साथ ही साथ उसकी जीभ भी काट दी बताया जाता है कि लखीमपुर खीरी जिले के ईसाननगर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की 13 वर्षीय दलित बच्ची 14 अगस्त को शौच लिए घर से निकली थी और पुनः वापस घर नहीं लौट सकी परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया

जब उसका कुछ पता नहीं चला तो ईसान नगर थाने में इसकी सूचना दी पुलिस ने भी इसकी छानबीन कर ही रही थी कि ऐसी सूचना मिली कि गन्ने के खेत में उसकी हत्या कर शव फेंका गया पाया गया मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर उसमें गैंग रेप होने की पुष्टि पाई गई उधर बच्ची के परिजनों ने ईसान नगर थाने में गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ इस हत्या गैंगरेप में आरोपी बताते हुए शिकायती पत्र दिया है जिससे पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही साथ पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी है।