नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है उन्होंने कहा कि देशवासियों की आत्म सम्मान और स्वयं के घर के बीच सीधा संबंध है इस योजना के तहत अब तक सवा करोड़ घरों की चाभी लोगों को दी जा चुकी है। आज यहां प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए उत्तर प्रदेश में 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों को लगभग 2 हजार 691करोड रुपए की वित्तीय सहायता जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों को विश्वास दिलाती है उनका भी अपना घर हो सकता है और वह जीवन में किसी भी समस्या से निपट सकते हैं प्रधानमंत्री जो धनराशि लाभार्थियों के खातों में भेजी है उसमें 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों को पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को दूसरे किस्त दी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस योजना को 5 साल पहले शुरू किया गया था और इस छोटी सी अवधि में योजना ने देश के गरीब लोगों में विश्वास पैदा किया है उनका भी अपना घर हो सकता है। उन्होंने कहा है कि देश के गरीबों के लिए इस योजना के तहत 2 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं इसके तहत उत्तर प्रदेश में कुल 22 लाख घर बनाए जाने हैं