मड़ियाहूं। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चकईपुर गांव में बीते शनिवार को देर शाम को झमाझम हो रही बारिश के दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशी बिजली गिरी जिससे भोला शंकर सरोज का 28 वर्षीय पुत्र सुनील सरोज उसकी चपेट में आने से झुलस गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

इसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र व नायब तहसीलदार संतोष सिंह मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए यह घोषणा किया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दैविक आपदा राहत कोष से ₹400000 की आर्थिक सहायता जल्द से जल्द दिलाई जाएगी इसकी संस्तुति के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी जा रही है।