जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुहड़ा मोड़ के पास अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान मंगलवार को बैरियर लगाकर खेतासराय पुलिस चेकिंग कर रही थी
Image Source-GOOGLE
इसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो की चेकिंग की गई तो उसके अंदर का नजारा कुछ और दीखा जिसमें पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए उस काले रंग की स्कार्पियो में 1 कुंतल अवैध नाजायज गांजा बरामद हुआ जबकि स्कॉर्पियो पर एडवोकेट लिखा हुआ था ।उसके साथ चार लोग मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गये बताया जाता है कि ड्राइवर विजय विश्वकर्मा निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई आजमगढ़, शिवकुमार मौर्य निवासी सीपा थाना अहिरौला, राहुल राजभर निवासी गुम कोठी थाना अहिरौला आजमगढ़ को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया विजय ड्राइवर के पास से तमंचा भी बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार चारों तस्करों के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस तस्करी में संलिप्त और लोगों के खिलाफ सुराग लगा रही है।