मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेउर गावँ के समीप जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक धर्म कांटा से गेहूं लदा एक ट्रक को संदिग्ध के तौर पर रोका गया आशंका जताई जा रही है यह गेहूं अबैध तौर पर बिक्री करने के लिए रांची भेजा जा रहा है मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर सभी गेहूं की बोरियों की गणना की गई तो लगभग 425 बोरी गेहूं बरामद हुए हैं देखने में यह सभी बोरियां सरकारी हैं परंतु उनकी सील टूटे हुए हैं अतिरिक्त तौर पर इसकी सिलाई की गई है। बताया जाता है कि मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के परसत गांव निवासी मनोज जायसवाल ने यह गेहूं की बोरियों को लदवाकर रांची के लिए भेज रहे थे ड्राइवर पवन कुमार उपाध्याय ने यह भी बताया कि यह नंबर दो का माल है उसने यह भी बताया इसके अतिरिक्त उनके पास और गेहूं के स्टाक मौजूद हैं। इस संबंध में नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है हम इसकी जांच करा रहे हैं कि यह वैध है या अवैध।जब तक इसकी जांच पूरी नहीं होगी तब तक हम इस पर कुछ नहीं कह सकते। सूचना के 1 घंटे बाद तक भी आपूर्ति निरीक्षक मौके पर नहीं पहुंच सके थे जिससे कार्रवाई में विलंब हो रहा था।