गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में शुक्रवार की शाम सड़क पर खेल रहे एक 5 वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद चौहान निवासी बाबूरा का 5 वर्षीय पुत्र मखंचु अपने साथियों के साथ घर के सामने सड़क के समीप खेल रहा था गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी गिराई जा रही थी मासूम मखंचु सड़क के समीप अपने साथियों के साथ खेल रहा था कि ट्रैक्टर की पहिया की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौके पर जुटे मासूम के परिवार के लोग गुस्साए ट्रैक्टर में आग लगा दी चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था।