✍️आकाश मिश्रा (सिकरारा)
जौनपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में मछली शहर प्रभारी निरीक्षक दिनेश पांडे वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक रोहित कुमार मिश्र सर्विलांस टीम व थाना पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रविवार को कौरहा पेट्रोल पंप पुलिया के पास से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया

जिसमें आशीष बिन्द,अनिल ,विपिन, दीपक बिन्द,पंकज बिन्द ,जयशंकर बिन्द व सर्वेश बिन्द है। जो किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे पकड़े गए चोरों से 5 एंड्रॉयड विभिन्न कंपनियों के मोबाइल तथा ₹3880 नकद बरामद किए गए इन सभी के ऊपर मछली शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 119/ 20 धारा 323, 504 ,394, 411 ,आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 132/20 धारा –379 ,411 आईपीसी के तहत लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं सभी को गिरफ्तार कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।