मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीगंज बाजार में ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कलीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम जलालपुर अपनी बाइक से अपने ससुराल मोकलपुर जा रहे थे की मेहंदी गंज बाजार में देर शाम लगभग 6:00 बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर पीछे बैठी पत्नी के साथ छह वर्षीय बालक तनवीर पुत्र कलीम ट्रक के नीचे चला गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों नेभाग रहे ट्रक को घेर कर पकड़ लिया तथा मड़ियाहूं पुलिस को सूचना दिया जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ट्रक को अपने हिरासत में ले लिया है।