आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल को किराए पर लेकर आंध्र प्रदेश की सरकार ने कोविड-19 के इलाज हेतु अस्पताल बनाया था जहां पर 30 मरीज कोविड-19 के भर्ती थे तथा 10 स्टाफ अस्पताल के थे कुल 40 लोग इस बनाए गए अस्पताल में मौजूद थे कि अचानक भीषण आगजनी होने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

15 लोगों को तत्काल बचाया जा सका है सूचना पर फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया ।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने इस घटना पर खेद जताया है।उन्होंने इसकी जांच के लिए आदेश भी दे दिए हैं।