✍️ सोनू गुप्ता
जौनपुर(रामपुर)। रामपुर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास रविवार की ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के याकूबपुर निवासी ओमप्रकाश पाल रविवार की सुबह अपनी मां अमृता पाल (50) के साथ अपनी ननिहाल से बाइक द्वारा अपने घर याकूबपुर लौट रहा था रामपुर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास पहुंचा ही था कि ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे ओम प्रकाश पाल की मां अमृता पाल डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतका का मायका भदोही स्थित है वहां पूजा में सम्मिलित होने गई थी जो अपने बेटे के साथ रविवार की सुबह वापस लौट रही थी। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई । रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे ले लिया है जबकि चालक मौके से भागने में सफल हो गया।