✍️ सोनू गुप्ता
रामपुर।थाना क्षेत्र के सिरौली गाँव के संकट मोचन मंदिर को फूलों से सजाया गया है। यहां विशेष भजन कीर्तन शुरू है और मिठाइयां बांटी जा रही है। अन्य देवालयों में भी उत्सव सा नजारा है। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पूजन को लोगों ने घर-घर देखा और खुशी जाहिर की।बुधवार शाम दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है। इस निमित्त घर-घर दीप जले, देवालयों को घी के दीप जलाए गए।
रामपुर।थाना क्षेत्र के सिरौली गाँव के संकट मोचन मंदिर को फूलों से सजाया गया है। यहां विशेष भजन कीर्तन शुरू है और मिठाइयां बांटी जा रही है। अन्य देवालयों में भी उत्सव सा नजारा है। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पूजन को लोगों ने घर-घर देखा और खुशी जाहिर की।बुधवार शाम दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है। इस निमित्त घर-घर दीप जले, देवालयों को घी के दीप जलाए गए।

घर-घर आरती और ढोल नगाड़ा व बैंड बाजा के धुन पर रामभक्त समूचे गाँव मे रामभक्त झूम कर जय श्रीराम का नारा से पूरा क्षेत्र गुंजामय रहा।इस मौके पर बाबा पाहिला,दया शंकर तिवारी(पप्पू),रोहित दुबे(एडवोकेट),अंतिम तिवारी,पंचपति, ग्राम प्रधान चन्दू प्रजापति,प्रवीण,मुकेश दुबे,अवधेश प्रजापति,कृष्णा,सुबास, विध्यवशिनी पाण्डेय,विशाल यादव,किशन यादव,अमरनाथ उपाध्याय,देवपति तिवारी सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।