✍️ कृष्ण कुमार मिश्र
जौनपुर(पराऊगंज)। ट्रेन के जोरदार टक्कर लगने पर एक युवक की बाइक समेत उडा परखचा मौके पर युवक की गई जान। जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुआ बड़ा हादसा। स्थानीय जलालपुर रेलवे स्टेशन के फाटक बंद होने एवं मरम्मत का कार्य रेलवे कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे थे तभी सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास पराऊगंज की ओर से आ रहे एक व्यक्ति बंद फाटक के निचे से अपनी बाइक पार कर रहा था तभी अचानक जौनपुर लाइन की ओर से आ रही तेज रफ्तार में मालगाड़ी के जोरदार टक्कर लगने पर युवक की मैके पर ही मृत्यु हो गई
जबकी रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त वहां मौजूद खड़े लोग उस व्यक्ति को रेलवे लाइन पार करने को लेकर मना कर रहे थे लेकिन वह जल्दबाजी में पार कर रहा था तभी अचानक मालगाड़ी के जोरदार टक्कर लगने से उसकी शरीर के अंग कई टुकड़ों में क्षतिग्रस्त होते हुए बिखर गई वही मौजूद जीआरपी के पुलिस स्कूटी के नंबर प्लेट की तलाश कर रहे थे,वह व्यक्ति कहां का है यह अभी तक पता नहीं चल पाया।