जौनपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान मछली शहर पुलिस ने चोरी के माल खरीदने वाले सहअभियुक्त अखिलेश सोनी पुत्र मिठाईलाल सोनी निवासी कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चोरी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त Photo-vbpnews
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते चार-पांच अक्टूबर की रात में मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के थलोई गांव निवासी दयाशंकर पटेल के घर में चोरों ने चोरी करके भारी मात्रा में सामान ले जाने में सफल रहे जिसके खिलाफ कोतवाली में अज्ञात का मुकदमा दर्ज था पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी।
कि मुखबिरी सूचना पर उपनिरीक्षक चंदन कुमार ने पुलिस टीम के साथ उपरोक्त सहअभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया आरोप है कि उपरोक्त ने चोरी का माल खरीदता था।तलासी लेने पर इसके पास से एक अदद अंगूठी भी बरामद हुई है।पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।