पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खाद्यान्न वितरण का कर रहे थे संचालन
जौनपुर जनपद के रामपुर में विगत पांच सालों तक रामपुर विकास खंड के प्रमुख नंदिनी जयसवाल के जेठ विनोद जायसवाल जो कि कई सालों से धनुहा गांव का सरकारी राशन की दुकान का संचालन कर रहे हैं। और गांव के प्रधान पद का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। उनकी छवि खाद्यान्न माफिया में की जाती है।
खाद्यान्न गोदाम सील कर कार्रवाई करते प्रशासनिक अधिकारी Photo-vbpnews
खाद्यान्न ब्लैक मेलिंग की शिकायत पर प्रशासनिक छापा
रामपुर बाजार के एक व्यक्ति की शिकायत पर शासन- प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विनोद जायसवाल के सकरा रोड स्थित मकान के गोदाम पर छापेमारी किया तो वहां ताला बंद मिला।काफी प्रयास के बाद भी विनोद जायसवाल व उनके परिवार के लोग मकान पर नहीं मिले।जबकि जिस मकान पर छापेमारी की गई वहां से उनका पैतृक मकान मात्र 200 मीटर की दूरी पर है।
प्रशासनिक कार्रवाई से भयभीत फरार खाद्यान्न माफिया
गोदाम में रखे गए खाद्यान्न के पैकेट Photo-vbpnews
प्रशासन ने उन्हें मौके पर बुलाने की कॉफी कोशिश की परंतु खाद्यान्न माफिया फरार बताया जा रहा है।हालांकि मौके पर पहुंचे सीओ संत प्रसाद उपाध्याय व नायब तहसीलदार संतोष सिंह ने चिन्हित मकान के आगे व पीछे का दरवाजा सील कर दिया है।और वहां पर लेखपाल सहित सिपाहियों को तैनात कर दिया। इस कार्रवाई से खाद्यान्न माफिया में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
शुक्रवार की सुबह में क्षेत्राधिकारी मडियाहू संत प्रसाद उपाध्याय व नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह तथा आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षक सहित टीम मौके पर पहुंचकर गोदाम का ताला खुलवा कर खाद्यान्न की गिनती कराई जा रही थी उसमें यह देखा जा रहा था कितने पैकेट सरकारी हैं उसी हिसाब से गिनती कर सारे खाद्यान्न को वहां से लदवाकर सरकारी गोदाम पर भेजा जा रहा था।
इस संबंध में नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने पूछने पर यह बताया गया कि मामले की छानबीन कर गिनती की जा रही है आगे जैसा होगा वैसी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।