मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली के वाराणसी रोड पर स्थित हरभजन सिंह के मकान के सामने बीते 10 अक्टूबर 2020 को देर शाम को राजेंद्र प्रसाद यादव अधिवक्ता दीवानी न्यायालय जौनपुर अपनी पत्नी के इलाज हेतु इलाहाबाद गए हुए थे वहां से वापस लौटते समय वाराणसी रोड पर स्थित हरभजन सिंह के मकान के सामने अपनी बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 62 एच 0798 खड़ी कर कुछ आवश्यक समान लेने लगे इतने में आधा दर्जन विपक्षी गण वाहन के पास आकर गाड़ी हटाने की बात करने लगे जिसपर अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मेरा भाई दवा लेने गया है उसके आने पर हम लोग यहाँ से चले जायेंगे।

इसी बात पर नाराज दबंगो ने अधिवक्ता पर हमला बोल दिया और लात- मुका से जमकर पिटाई किये तथा लोहे के पंजे से भी मारने लगे।बीच बचाव करने पत्नी पुष्पा यादव व भाभी रिंकी देवी करने लगी तो दबंगो ने महिलाओं की भी जमकर पिटाई करने लगे इतना ही नही पत्नी पुष्पा को बेइज्जत करने की बदनीयत से साड़ी खीचकर नग्न अवस्था मे कर दिए और फरार हो गए।पीड़ित अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम नवापुर थाना नेवढ़िया ने कोतवाली में जाकर सात लोगो- मुकेश, राकेश, उमेश पुत्रगण मुरारी निवासी रानीपुर थाना मड़ियाहूं ,मकालू पुत्र बेचूलाल निवासी शिवपुर,मड़ियाहूं, सर्वेश पुत्र बरसाती निवासी शिवपुर,मड़ियाहूं ,हसनैन पुत्र लियाकत अली,निवासी कस्बा कजियाना मड़ियाहूं, अंकुश उर्फ बबलू पुत्र विहार निवासी रानीपुर मड़ियाहूं के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया।जिसको संज्ञान में लेकर मड़ियाहूं पुलिस मुकदमा अपराध संख्या-265/2020धारा-147,323,504,506,354(क)आईपीसी में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई है।