भारतीय वायुसेना ने चीन से बढ़ते तनाव को देखते हुए एल ए सी के लद्दाख में पूर्ण रूप से जो चौकन्ना है। चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लद्दाख में सुखोई- मिराज और राफेल को तैनात कर दिया गया है।

चीन के हर पहलू पर भारतीय वायुसेना पैनी निगाह लगाए हुए हैं उसके किसी भी हरकत का मुंह तोड़ जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा ।आकाश में इस समय सुखोई -मिराज, मिग 29 सहित राफेल लगातार उड़ान भर रहे हैं जबकि दोनों देशों में की सेनाओं में कई दौर की वार्तालाप हो चुकी है परंतु तनाव की स्थिति में अभी तक कोई कमी नहीं आई है।