मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी मडियाहू मंगलेश दुबे व क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 की एक संयुक्त बैठक की गई जिसमें सभी क्षेत्र के शराब विक्रेताओं को बुलाकर शराब को चेतावनी देते हुए एक पत्रक जारी किया गया है जिसमें होली के पर्व व आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह निर्देशित किया गया है तय मात्रा से अधिक शराब की बिक्री न की जाए। दर्ज क्यूआर कोड की जांच की जाएगी यदि उस पर अंकित मात्रा से अधिक शराब पाया जाना सुनिश्चित होगा तो शराब विक्रेता, ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। और यह भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब के बारे में गोपनीयता के आधार पर शीघ्र सूचना दें जिससे अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके।