नई दिल्ली : भारत सरकार चीन के ऊपर एक और स्ट्राइक करते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल एप प्रतिबंधलगा दिया है यह फैसला आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69 ए के तहत इन मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है

भारत सरकार ने कहा है कि यह भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा था मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इसकी सूचना और डाटा चोरी करके भारत के बाहर भेजेते थे इन डाटा चोरी के चलते भारत की अखंडता संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा था भारत ने चीन के खिलाफ ऐसे 59 मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए हैं तथा जुलाई के आखिरी में 47और चीनी एपो पर प्रतिबंध लगाया है भारत सरकार ने इसबार पबजी के अलावा लीविक, वीचैट, वर्क,और वीचैट रीडिंग, ऐपलाक, कैरम फ्रेंड्स, जैसे मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई है। चीन के साथ लद्दाख में तनाव के चलते यह कदम माना जा रहा है।