जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम, सीओ ने राजस्व टीम के साथ की कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी सूदखोर अरुण कुमार यादव के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर जप्त कर लिया है।
सूदखोर के घर पर छापेमारी करती पुलिस फोटो- सोशल मीडिया
प्रशासन का आरोप है वह गरीबों को दिए गए पैसे को बेतरकीब तरीके के साथ बड़े पैमाने पर सूदखोरी का काम करके धन अर्जित किया था उस धन के बदौलत उसने दसों वाहन खरीद रखे थे। और संपत्ति भी बना रखी थी इस मामले की देख जिलाधिकारी आजमगढ़ ने सूदखोर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपत्ति को ज़ब्त करने का आदेश दिया था।
इस पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर व एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर उसके घर छापेमारी करते हुए लगभग 10 वाहनों को कुर्क कर कप्तानगंज थाने को सुपुर्द कर दिया। जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रुपए बताई जा रही है। इस तरह की कार्रवाई से सूदखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।इसके बावजूद भी हौसला बुलंद कुछ ऐसे सूदखोर हैं जोकि इस कार्रवाई से सबक न लेते हुए अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे है। पुलिस ने यह भी बताया कि वह किसी फर्जीवाड़े मामले में जेल में निरूद्ध है।