जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास जौनपुर- मिर्जापुर मार्ग पर गढ़ई पुल (बरम बाबा) के पास में भदोही से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक के चपेट में आने से उसी दिशा में जा रहा बाइक सवार बी.टेक. कर रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी।
ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत Photo-vbpnews
प्राप्त विवरण के अनुसार अनुराग मौर्य पुत्र देवी प्रसाद मौर्य ग्राम नजरपुर बिसुली (कृपालपुर) ज्ञानपुर संत रविदास नगर (भदोही) की सुबह 10:15 बजे अपनी बॉक्सर ए.टी. मोटरसाइकिल से जौनपुर की तरफ जा ही रहा था कि उसी दिशा में मिर्जापुर की तरफ से गिट्टी लाद कर जा रही ट्रक ग्ंधौना के गढ़ई पुल के पास ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का बी.टेक. तृतीय वर्ष का छात्र हैं।
भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया