मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के गोला बाजार में मन बढ़ युवको ने अधेड़ की पिटाई कर दिया जिससे उसको गंभीर चोटें आई है बताया जाता है कि गोला बाजार निवासी रामचंद्र मोदनवाल के मकान के पड़ोसी मनोज केसरी व संतोष केसरी पुत्रगण छेदीलाल केसरी ने पाइप लगाकर पानी की टंकी में पाइप ले गए हैं। जिससे पाइप लीकेज के कारण सारा पानी रामचंद्र मोदनवाल के मकान में चला जाता है। पानी जाने के कारण इनके घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जलकर नष्ट हो गया था। जब इसका उन लोगों ने विरोध किया तो मनबढ मनोज केसरी व संतोष केसरी ने जमकर पिटाई कर दिया। जिससे रामचंद्र को गंभीर चोटें आई। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिस पर पुलिस मुकदमा लिख कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।