बलिया के रसड़ा कस्बे की दुबई मोहल्ले में दो पाटीदारों के जमीनी विवाद को लेकर पुलिस एक पक्षी कार्रवाई से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने बलिया मऊ रसड़ा मार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे इसकी सूचना पर रसड़ा सीईओ मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए तत्पश्चात एएसपी संजय कुमार भी पहुंच गए सूत्रों के अनुसार जाम को खत्म करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करने लगे जिसमें एएसपी संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए इतना ही नहीं ग्रामीण पुलिस चौकी पर भी हमला बोल दिया और वहां पर खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा चौकी का टीन शेड भी तोड़ दिया घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है बताया जाता है कि घटना का मूल कारण चाचा भतीजे की जमीन के विवाद को लेकर पुलिस ने भतीजे पन्ना लाल राजभर को जमकर मारपीट दिया था।