भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन अपने यूनिक स्टाइल की खरीदारी फैशन के लिए जानी जाती हैं विद्या बालन जिस स्टाइल से साड़ी और सलवार सूट कैरी करना उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है साड़ी और सूट सलवार ऐसे भारतीय पररिधान हैं जो हर युवा लड़कियों पर खिलते हैं

परंतु आज की युवा पीढ़ी भारतीय परिधान की तरफ ध्यान न देकर पश्चिमी मॉडर्न परिधानों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जिससे अपने भारतीय सभ्यता व परिधान पर एक गहरा धक्का लगता है परन्तु विद्या बालन एक ऐसी फैशन के लिए जानी जाती हैं उनका पहनावा सलवार सूट व साड़ी विशेष रूप से है इनके साथ इतने एथनिक ज्वेलरी और छोटी सी बिंदी रूप में चार चांद लगा देती है आज की युवा लड़कियां भी विद्या बालन की तरह दिख सकती हैं वह भी साड़ी और सलवार सूट पहनकर बेहिचक बाहर जा सकती हैं साड़ी और सूट एक ऐसा स्टाइल है जिसे कैजुअल से लेकर ऑफिस व पार्टी वियर के तौर पर आसानी से पहना जा सकता है लेकिन आजकल लड़कियां साड़ी और सूट पहनने से कतराती हैं और स्टाइलिश दिखने के लिए मॉडर्न वेस्टर्न वियर पहनना काफी पसंद करती हैं। विद्या बालन की साड़ी व सूट के परिधान में एक भारतीय सभ्य नारी की पहचान झलकती है