भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के शिवसेवक पट्टी मोन स्थित महावीर मंदिर के करीब बाइक से जा रहे सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन शेषमणि उपाध्याय से पिस्टल की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए नकदी लूटकर फरार हो गए।

मौके पर बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की घटना सोमवार को देर शाम लगभग 5:00 से 6:00 के बीच बताई जा रही है सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्रधिकारी सहित थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में लग गये। बताया जाता है कि मौके पर एक बाइक भी मिली है परंतु उससे छेड़छाड़ होने की वजह से उसके सही शिनाख्त नहीं हो पा रही है शराब व्यवसाई लाखन सिंह निवासी ग्राम सेमरा थाना औराई की सीतामढ़ी में शराब की दुकान है सोमवार को दुकान के सेल्समैन शेषमणि निवासी पटेहरा मिर्जापुर बाइक की डिग्गी में डेढ़ लाख रुपया रख कर मिर्जापुर के लिए निकले थे।