उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के गोपीगंज में राजमार्ग स्थित चुड़िहारी मोहाल के वार्ड नंबर 16 में बीते बुधवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग जाने से उस में सो रहे घर के एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चूड़ीहारी मोहाल निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद असलम उनकी पत्नी शकीला 62 वर्ष पोती तश्किया 7 वर्ष पुत्री तस्लीम तथा अलवीरा 12 वर्ष पुत्री शराफत एवं रौनक 20 वर्ष पुत्री रईस घर के तीसरे तल पर स्थित टीन शेड में गहरी नींद में सो रहे थे देर रात्रि विद्युत शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में आने से शकीला तथा मोहम्मद असलम पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
तथा सभी झुलसे हुए लड़कियों को गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तश्किया व अलवीरा को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां पर पहुंचने पर तश्किया व अलवीरा ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पर फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य तेजी के साथ किया जिससे आग पर काबू पाया गया नहीं तो और बड़ी घटना हो सकती थी एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत को लेकर मोहल्ले वासियों में सन्नाटा छाया रहा लोग तरह-तरह की बात करते रहे।