अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर चौकी के अहिरौली गांव के समीप सोमवार देर शाम एक बाइक सवार की टेंपो से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार बुरी रूप से घायल हो गया। उधर मौके का फायदा उठाकर टेंपो चालक टेंपो सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर रामनगर सामुदायिक सेवा केंद्र भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार कमलेश पांडे 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर निवासी भगवानपुर थाना रामपुर बासापुर गांव जा रहे थे की अहिरौली गावं के पास टेंपो से सीधी टक्कर हो गई जिससे कमलेश पांडे बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी भाऊपुर राम बहादुर यादव ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।