जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार में शाम ट्रक की चपेट में आने से घायल हुई बाइक सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला अपने ममेरे भाई के साथ जमालापुर चौकी के बंजारी गांव से भदोही जनपद रयाँ गावँ अपनी ससुराल जा रही थी।
घटना शाम लगभग 5:00 बजे की है जमालापुर से भदोही मुख्य सड़क पर बाइक से संतोष सरोज अपने बुआ की लड़की जगरानी सरोज उम्र 40 वर्ष पत्नी गुलाब सरोज निवासी रयां भदोही जनपद को बाइक से उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था कि भदोही की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई गई।
जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाजार वासियों ने जोगापुर बाजार के समीप ट्रक सहित चालक और खलासी को पीछा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटायी करके पुलिस को सौप दिया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।