✍️ सोनू गुप्ता( रामपुर)
रामपुर।क्षेत्र के गंधौना गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता करवाई गई।जिसे सेहरा की बाल गोपाल मित्र मंडल टीम ने अपने नाम कर लिया। टीम को तीन हजार एक रुपये राजपति यादव(आडवाणी) व ग्यारह सौ रुपये समाजसेवी अजय यादव(विनय ब्रदर्स)द्वारा नगद देकर सम्मानित किया गया। बतादे यह ग्राम सभा गंधौना में पहली बार आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ो लोग एकत्रित हुए। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में गंधौना की टीम ने भाग लिया।
पहले दौर में टीमें मटकी को नहीं फोड़ सकी। हालांकि सेहरा की टीम पहले दौर में मटके को फोड़ प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।राजपति यादव (आडवाणी) ने समस्त गांव व क्षेत्र वासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया।इस मौके पर सुशील कुमार उर्फ (बबलू नेता), भाजपा नेता रोहित यादव,संचालन संजय सिंह यादव सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम सभा सिरौली में ग्राम प्रधान चंदू कुमार प्रजापति के द्वारा दहीहंडी होने का भी कार्यक्रम किया गया जिसके अंदर अंतर्गत आयोजक कर्ता नन्हे लाल प्रजापति ने ₹1000 का इनाम रखा था गांव के सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को देखा और सराहा।