मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील में स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर आज मंगलवार को चुनाव संपन्न कराया गया। मतदान सुबह प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हो गया था जो 4:00 बजे सायंकाल तक चला।इस पद के लिये अजय कुमार सिंह भाजपा प्रत्याशी तथा दूसरे नंबर पर लाल बहादुर यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे । मतदान के लिए कुल 3 बूथ बनाए गए थे सभी तों को मिलाकर कुल 865 मतदान पड़े जिसमें से भाजपा के पक्ष में 621 मत प्राप्त हुए जबकि उधर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बहादुर यादव के पक्ष में मात्र 204 वोट प्राप्त हुए जिसमें से 40 वोट निरस्त पाए गए। कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को 417 मतों से विजई घोषित किया गया इस प्रकार भाजपा को मिली जीत पर सभी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी लोगों में फूल मालाओं से लादकर अपने प्रत्याशी का स्वागत किया और एक दूसरे को बधाइयां दी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मडियाहू कौशलेश कुमार मिश्र ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला के साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन सदा चौकन्ना रहा।