जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशी रेखा यादव व निर्मला यादव निर्दल प्रत्याशी के रुप में मैदान में खड़ी थी।
विजय मुद्रा में रेखा यादव
जबकि समाजवादी पार्टी से ज्योति यादव मैदान में थी। आज शनिवार को सुबह 11:00 बजे मत पड़ना शुरू हुआ जो कि लगभग 3:00 बजे देर शाम तक चला।
तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें रेखा यादव निर्दल प्रत्याशी को कुल 45 मत मिले वहीं दूसरे नंबर पर रहे निर्दल प्रत्याशी निर्मला यादव को 25 मत तथा समाजवादी पार्टी की ज्योति यादव को 24 मत प्राप्त हुए।
जिसमें से कुल 12 मत निरस्त किए गए। कुल मिलाकर 20 मतों से रेखा यादव निर्दल प्रत्याशी को विजई घोषित किया गया।