जौनपुर जनपद के जंघई सरायरकंसराय रेलवे स्टेशन के बीच बने रेलवे फाटक पर बीती रात एक युवक ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी है। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जंघई वाराणसी रेल रूट पर जंघई सरायरकंसराय स्टेशन के बीच जंघई -जरौना मार्ग के फाटक के पास दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआं जोगापुर निवासी राजेश उर्फ गुड्डू 30 वर्ष घर से पारिवारिक कलह से ऊब के ढेर शाम घर से निकल गया और रात में किसी ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया।
सुबह किसी रेलकर्मी की निगाह पड़ी उसने इस की सुचना आरपीएफ जंघई को दिया मौके पर आरपीएफ सब स्पेक्टर दीपक कुमार हेड कांस्टेबल नन्हकू यादव व जंघई चौकी इंचार्ज अजीत कुमार उपाध्याय पहुंच गए मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।