जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के छितौना गाँव में मंगलवार की रात्रि में सुनील पुत्र स्व. चन्द्रदत्त दूबे उम्र लगभग 40 वर्ष ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस Photo–vbpnews
मृतक सुनील की पत्नी साधना देवी ने बताया कि काफी दिनों से हक हिस्से को लेकर परिवार वालों में कलह चल रहा था।मेरे पास दो लड़की सानिया ,तमन्ना और एक लड़का आयुस है । मेरे पति सरकोनी में सीटी बैटरी में काम करते थे । उसी से परिवार का गुजर बसर चलता था । अब तो मेरे पास कोई सहारा भी नहीं है। परिवार का भरण पोषण कैसे करपाऊगी।
मेरे पति परिवार वालों की कलह और आर्थिक तंगी के कारण आत्म हत्या किए है । घटना की सूचना मिलते ही एसआई इन्द्रजीत यादव मय हमराही मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस घटना से पत्नी साधना व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है ।