मड़ियाहूं । चार साल से एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ शारीरिक आर्थिक मानसिक शोषण कर रहे एक युवक के खिलाफ मडियाहू कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है यह मामला स्थानीय कस्बा का बताया जाता है कि युवती के परिजनों ने मडियाहू कोतवाली में तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि विगत 4 साल से उसकी लड़की के साथ ब्लैकमेल करते हुए अश्लील वीडियो बनाना उसके एवज में उसका आर्थिक शारीरिक मानसिक हर तरह से शोषण करना आम बात हो गई थी
यदि उसकी बातों को वह ना मानती तो वीडियो वायरल करने की धमकी बराबर देता रहा इस घटना से आजिज आकर युवती ने सारी आपबीती अपने परिजनों को बताया और परिजनों ने इसकी शिकायत मडियाहू कोतवाली में की मड़ियाहूं पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए मुकदमा धारा 376 ,354d ,504 ,आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर युवक की तलाश जारी किए हुए है।