वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात रहे (सीओ) अमरेश सिंह बघेल के खिलाफ एसआईटी की रिपोर्ट पर लंका थाने में प्रभारीनिरीक्षक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कचहरी न्यायालय में भारी सुरक्षा के बीच पेश किया जहां पर न्यायालय ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल की फाइल फोटो Image source:google
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी एसपी के खिलाफ रेप पीड़िता के द्वारा घोसी सांसद अतुल राय के खिलाफ दर्ज मुकदमे में मदद करने का आरोप लगा था।जिसपर प्रदेश सरकार ने डिप्टी एसपी को निलंबित कर जांच शुरू करा दी थी जिसमे एसआईटी ने इनके खिलाफ रिपोर्ट सौपा उसी के आधार पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के आदेश पर क्राइम ब्रांच व लंका पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें हैदरगढ़ बाराबंकी से गिरफ्तार कर वाराणसी ले आया गया जिसमें पुलिस ने कड़ाई से पूछ तांछ किया तो कई राज सामने आया।
वैसे रेप पीड़िता ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लाइव चैट करके आग लगा ली थी जिसमे पूर्व ईपीएस अमिताभ ठाकुर सहित विकास त्रिपाठी व कैंट थाना प्रभारी का नाम लिया था जिसमे अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी की जा चुकी है शेष पर विभागीय कार्यवाही चल रही है।उसी कड़ी में डिप्टी एसपी की भी गिरफ्तारी हुई है।