जौनपुर जनपद के जलालपुर रेलवे फाटक को तोड़कर पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर मवेशी से लदा पिकअप छोड़कर मवेशी चोर भागने में सफल रहे।
पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारते हुए भागे मवेशी चोर
इंस्पेक्टर जलालपुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधोरा से तीन भैंस चुराकर थानागद्दी होते हुए जलालपुर चौराहा की तरफ पिकअप लेकर मवेशी चोर जा रहे है।
इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय पराऊगंज बाजार रात करीब दो बजे बैरियर लगाकर पुलिस बल के साथ तैनात थे।तभी पिकअप आ गई जब तक पुलिस कुछ करती वहाँ लगे बैरियर को मवेशी चोरों की पिकअप ने उड़ा दिया।
इसके बाद सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जलालपुर मयफोर्स जलालगंज रेलवे फाटक के पास मध्य सड़क पर अपनी पुलिस की जीप को खड़ाकर तैनात हो गये। उस समय कोई ट्रेन आने वाली थी इसलिए फाटक बंद था।इसके बाद तेज रफ्तार से आई पिकअप ब्रेकर पर जम्प करती हुई दोनों फाटकों को उड़ा दिया और मध्यसड़क पर खड़ी पुलिस जीप को टक्कर मार दिया। और कुछ दुर तक पुलिस गाड़ी और पिकअप घसीटते हुए गई ।
चोरों को जब मालूम हुआ कि अब पिकअप फस गयी है तो पिकअप छोड़कर चोर पुलिस पर ईट पत्थर मारते हुए गाँव की ओर भागने में सफल हो गये । टूटे फाटक की पाईप से एक सिपाही के पैर मे गम्भीर चोट आयी है। पिकअप और उसमें लदी भैंस पुलिस कब्जे में ले लिया है ।
उधर ट्रेनों के आवागमन के दौरान फाटक को बैकल्पिक ब्यवस्था से बंद कियाऔर खोला जा रहा है। संयोग अच्छा था कि को भी पुलिस कर्मी गाड़ी में नहीं बैठे थे । यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।