एक संदिग्ध महिला गिरफ्तार, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत थानागद्दी बाज़ार में स्थित सब्बल ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में पूजा करने आयी तीन महिलाओं के गले में से उचक्कों ने सोने की चैन पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच पकडताल कर रही है।
चैन स्नैचर महिला पुलिस की गिरफ्त में Photo-vbpnews
श्रावण मास में सोमवार के चलते मंदिर परिसर में भीड़ का फायदा चैन स्नैचरो ने उठाय
आरोप है कि थानागद्दी बाज़ार स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में सोमवार की शाम पूजा करने आई तीन महिलाओं के गले से उचक्कों ने सोने की चेन पर हाथ फेर लिया। हर सोमवार को मंदिर परिसर में बहुत भीड़ होती है। भीड़ का लाभ उठाकर कर उचक्कों ने चेन पर साथ साफ किया। इस दौरान हड़कंप मचने पर मंदिर के पुजारी व अन्य लोगो ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ लिया और बैठा लिया।
महिला ने लोगों के आगे छिनने की बात स्वीकारी और कहा की मेरा पुरुष मित्र चैन को लाने गया है। कुछ देर तक इंतज़ार के बाद लोगो ने महिला को 112 डायल पुलिस को सूचना देकर सौप दिया। वही मंदिर परिसर के पुजारियों का आरोप है कि हर सोमवार को भीड़ होती है।
प्रशासन को कई बार आगाह किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था नही मुहैया कराई जाती है। बताया कि एक दर्जन से ज्यादा घटनाए मंदिर परिसर में हो चुकी है। इस मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने बताया कि संदिग्ध महिला हिरावनपुर वाराणसी की दलित बस्ती की है। मामले में जांच पड़ताल कर रही है आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।