हाथ में कटा सिर लेकर गांव में घूमता रहा शख्स
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छूरा कोतवाली के कोठी गांव में एक शख्स ने पड़ोसी बृद्ध की कुल्हाड़ी से गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में Image source:Aajtak
उसने उसके बाद खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर हाथ में कटा सिर लेकर पूरे गांव में टहलता रहा। इतना ही नहीं वह फिल्मी स्टाइल में गुटखा चबाता रहा तथा मौज मस्ती में मस्त था। घटना को देखकर पूरे गांव का दिल दहल गया और लोग हतप्रभ हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोठी गांव का माधव और उसी का पड़ोसी करम के बीच सूअर खेत में जाने पर सब्जी के नुकसान पहुंचाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर माधव ने कुल्हाड़ी उठाई और पड़ोसी करम के पास पहुंचकर कुल्हाड़ी से कई बार वार करके उसका गला काट दिया और सिर को हाथ में लहराते हुए पूरे गांव में टहलता रहा।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।इसको देख कर पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामूली जमीनी विवाद को लेकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना यह बहुत ही शर्मनाक की बात है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।