✍️आकाश मिश्रा
जौनपुर।सिकरारा थाना के अंतर्गत कलवारी गांव में पद्मश्री से सम्मानित रहे डॉक्टर लालजी सिंह के नाम पर मुख्यमंत्री ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंस में सिकरारा से बरईपार मार्ग और सिकरारा के सीएचसी अस्पताल पद्मश्री से सम्मानित रहे डॉ लाल जी के नाम पर घोषणा की।opइसकी जानकारी होने पर परिजनों एवं गांव वालो में खुशी का माहौल छा गया और लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाने लगे और पटाखे भ छुड़ाएं ।डॉक्टर लालजी सिंह का जन्म 5 जुलाई सन 1947 में हुआ था पढ़ाई लिखाई के बाद वह विदेश चले गए थे वहां से लौटे तो सीसीएमबी हैदराबाद में सेवा किए फिर बीएचयू में कुलपति बने और 10 दिसंबर सन 2017 में उनका अचानक हार्टअटैक आ जाने से उनका देहांत हो गया।उनके दो पुत्र और अभिषेक सिंह ,प्रवीण सिंह U Kमें असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनात हैं। इस खुशी में परिजनों के साथ साथ गांव वालों का उनके पैतृक आवास पर बधाई देने के लिए तांता लगा रहा।इस मौके पर राम अचल सिंह , अरुण सिंह अमिताभ सिंह डब्बू, प्रशांत सिंह, ठाकुर दिनेश सिंह ,स्वामी मिश्रा, राजेंद्र पांडे ,रमेश सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।