मड़ियाहूं। नगर पंचायत मडियाहू द्वारा आगामी छठ पर्व को लेकर नगर के चुटका देवी मंदिर परिसर सहित तालाब की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है जानकारी के अनुसार चुटका देवी मंदिर के सामने तालाब स्थित है जिसमें जल कुंभियो का जाल बिछा हुआ है यहां तक कि स्नान करने के लिए जो सीढ़ियां बनाई गई है उस पर भी जलकुंभी का पूरा जाल बिछा हुआ था इस पर्व को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारूकी ने कार्यालय के कर्मचारियों को शीघ्र आदेशित किया कि तत्काल पर्व से पूर्व सीढियो की सफाई होनी चाहिए तथा फैला हुआ जलकुंभी को खिंचवा कर जल सुरक्षित व सुलभ कराए। इसको देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैस फारूकी ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ मंदिर परिषद सहित तालाब की साफ सफाई कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करा रहे हैं चुटका देवी मंदिर परिसर की पूरी साफ सफाई कराते हुए तालाब में जाल बिछाए हुए जलकुंभी को कटवा कर सीढ़ियों पर चुना का छिड़काव कर धुलाई कराई जा रही है यह धुलाई तब तक होगी जब तक सीढियां पुरी तरह से साफ ना हो जाए जिससे पर्व पर पूजा करने वालो के लिए स्नान के लिए कोई परेशानी ना हो।