मड़ियाहूं। नगर पंचायत मड़ियाहूं के गंजपाल बस्ती वार्ड में लालजी केसरी के मकान से लेकर रेलवे लाइन तक किया जा रहा गली के रास्ते और नाली का निर्माण कार्य में नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष व विरोध का माहौल है। घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर पंचायत मड़ियाहूं के गंज पाल बस्ती में हो रहे निर्माण कार्य का स्थानीय निवासियों व नागरिकों द्वारा मानक के अनुसार कार्य न करने का विरोध किया गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत से तीन दिन पूर्व जब पूछा गया था ।उन्होंने बताया था कि जो निर्माण होगा उसमें नई नाली का निर्माण एवं सड़क को ऊंचा करके गिट्टी ,बालू, मिट्टी डालकर पुनः बनवाया जाएगा। परंतु मौके पर हो रहे कार्य में पुरानी नाली को ठीक करा कर और बीछे हुए सीमेन्टेड ईंट को हटाकर उसकी जगह थोड़ा गिट्टी नाम मात्र का डालकर सोलिंग कर सड़क बनाया जा रहा है। जिस कारण से स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध किया जा रहा है ।उनका कहना यह भी है कि दो दिनों से हम लोगों द्वारा कार्य करवा रहे ठेकेदार के व्यक्ति से यह पूछा जा रहा है कि जो रास्ता व नाली बन रहा है वह नया निर्माण होगा या मरम्मत का कार्य किया जा रहा है । लेकिन पहले तो टालमटोल किया गया फिर उसके बाद कार्य करवा रहे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह मरम्मत का कार्य हो रहा है। जब पत्रप्रतिनिधि द्वारा मौके पर कार्य करवा रहे ठेकेदार ज्ञान चंद के व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नई नाली व सड़क पर गिट्टी बालू इत्यादि डालकर ऊंचा करने के बाद निर्माण कार्य होगा। परंतु मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासियों अरविंद चौरसिया, सतनारायण सेठ ,राजेश, सुरेश कुमार सेठ सहित अन्य लोगों ने इस घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया है
उन्होंने यह भी बताया यह सभी कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहे हैं ठेकेदार व नगर पंचायत के मिलीभगत के चलते यह घटिया कार्य कराया जा रहा है नई नाली का बात कहकर पुरानी नाली के ऊपर ही निर्माण कराकर इसका टीए डीए बिल बनाने पर नगर पंचायत तुला हुआ है ।केवल पुरानी नाली का मरम्मत व मिट्टी डालकर सोलिंग की जा रही है इस बाबत जब स्थानीय सभासद शीतला प्रसाद चौरसिया से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है । जबकि देखा जाए इसी वार्ड के वे रहने वाले हैं और इनके वार्ड में कार्य चल रहा है इनको पता नहीं है यह रहस्य नगर पंचायत द्वारा काफी छिपाया गया है ।ना इसके टेंडर की जानकारी किसी को दी जा रही है ना कार्य कराने की बात बताई जा रही है कार्य किस मानक रूप से हो रहा है।सभी को भ्रम में रखा गया है ।इस बाबत जब अधिशासी अधिकारी का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया । तो उनका फोन नहीं उठा।