मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गांव में पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए विपक्षी गण ने पीड़ित दुर्गावती देवी पत्नी लालमणि निवासी ग्राम जमुआ थाना सिकरारा तहसील मड़ियाहूं को बेदखल कर अपना कब्जा जमाया हुआ था हर जगह से थक व हार कर उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

जिस पर न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अक्टूबर 2018 में आदेश पारित किया कि दुर्गावती देवी पत्नी लालमनि का नाम अभिलेखों में दर्ज है परंतु उसे कब्जा नहीं मिल पा रहा है इसलिए प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित दुर्गावती देवी को कब्जा दिलाया जाए इस प्रकरण को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार मड़ियाहूं राजस्व टीम के साथ उक्त जमुआ गांव में जाकर मामले को देखते हुए अवैध कब्जे दारों को तत्काल वहां से बेदखल कर दुर्गावती देवी पत्नी लालमणि को कब्जा 2018 में दिलाकर मामले की निस्तारित रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेज दिया। कब्जा तो दुर्गावती देवी को मिल गया दबंग इतने गुंडई पर उतारू है कि उनके द्वारा उगाई गई फसल को ऐन मौके पर जबरदस्ती काट लेते हैं इसकी शिकायत उन्होंने थाने पर किया पर संबंधित थाना कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे उन्होंने अभी हाल में उगाई गई धान की फसल जो पूर्ण रूप से तैयार है लेकिन दबंग उसे काटने की फिराक में हैं इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर सहित मुख्यमंत्री को बीते बुधवार 28 अक्टूबर 2020 को शिकायती पत्र देकर विपक्षी बांकेलाल पुत्र सूर्यबली ,संदीप ,दिलीप पुत्रगण बांकेलाल को मना करने वउनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है।