वाराणसी। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सरकार के इस दावे पर तब प्रश्नचिन्ह लग जाता है जब घटिया और शरारती तत्वों के लोगों द्वारा बेटियों पर अत्याचार किया जाता है पुलिस की लाख दावे धरे के धरे रह जाते हैं ऐसा ही एक वाक्य गुरुवार को सुबह लगभग 10:00 बजे देखने को मिला लक्सा थाना क्षेत्र कि जद्दुमंडी निवासी नाबालिग छात्रा सुबह अपने घर से स्कूल परीक्षा देने जा रही थी थाने से कुछ दूरी पहले ही अराजक व शरारती तत्व का युवक अचानक उसकी मांग में सिंदूर भर दिया इस घटना को देखकर छात्रा इतनी डर गई थी कि वह जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगी इस हरकत को आने जाने वाले राहगीर को नागवार लगा और तत्काल उस युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया क्षेत्राधिकारी अवधेश पांडे ने बताया जाता कि सोनू प्रजापति जो एक हिस्ट्रीशीटर है नामक युवक युवती के घर का पड़ोसी है जो आए दिन उसको छेड़ता है और परेशान करता है वह थाने का एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कई संगीन अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया।