जौनपुर। नामांकन के लिए बाइक से जुलूस निकालना एक प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। केराकत कोतवाली पुलिस ने प्रत्याशी को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग भाग निकले। ब्लाक के डेहरी गांव के प्रधान प्रत्याशी गुड्डू रविवार को नामांकन के लिए जाते समय समर्थकों के साथ बाइक से जुलूस लेकर जा रहे थे। ब्लाक के पास ही उन्होंने समर्थकों के विश्राम और जलपान के लिए अपना कैंम्प भी बना रखा था। पुलिस ने देखा तो धारा 144 का हवाला देते हुए धमका कर कैंम्प उखड़वा कर हटवा दिया और प्रधान पद के प्रत्याशी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने गुड्डू के नामजद के साथ 20 अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 269और 171 ज आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।