जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओलंदगंज में स्थित एक होटल के बगल में मोटरसाइकिल और स्पोर्ट के गोदाम में आग लगने से आस पास हड़कंप मच गया । बताते है कि टीडी कालेज रोड पर स्थित मोटरसाइकिल मरम्मत दुकान के दूसरे तल पर गोदाम है । सोमवार दोपहर में उक्त दुकान और गोदाम में आग लग गई ं आग लगने का मामला संदिग्ध बताया जा रहा है । मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और कर्मचारी आग बुझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारण टीडी कालेज ओलदगंज के तरफ से जाने वाले वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा रोका गया ताकि कोई बड़ा हादसा ना होने पाये। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मियों की मेहनत रंग लाई लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है।