मड़ियाहूं। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर पुलिस चौकी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है पुलिस ने उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालापुर ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है मडियाहू कस्बा निवासी पवन केशरी उर्फ साहू उम्र लगभग 26 वर्ष अपाचे मोटरसाइकिल से किसी कार्य बस जमालपुर गया था कि देर रात लगभग 9 बजे वह वापस मड़ियाहूं तरफ आ रहा था कि जमालापुर बाजार में ट्रक की चपेट में आ जाने से उसका पैर पूरी तरह जख्मी हो गया ऐसी आशंका जताई जा रही है उसके पैर का पंजा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।