✍️ सोनू गुप्ता
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर रखे गए टीन शेड पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ कर टीन शेड को धराशाई कर दिया। तथा इसका विरोध करने गई युवती को मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए उसके शोर पर बचाने गए चाचा लवकुश पटेल को भी बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया।लव कुश पटेल का आरोप है कि वह अपने पुश्तैनी जमीन में विगत 70 वर्षों से रह कर जीवन यापन कर रहे हैं
परंतु पड़ोसी रामजियावन उर्फ दानी,शेषमणि उर्फ मुनकु,दीपक,राहुल व बाहर से बुलाये आठ अज्ञात लोग पीड़ित के टीनशेड को गिरा रहे थे।उसी समय पीड़ित की भतीजी वहाँ पर पहुँच कर विरोध करने लगी सभी लोग उनके भतीजी को उठाकर घर के अंदर ले जाकर मारे पीटे तथा कपड़े फाड़कर छेड़खानी करने लगे भतीजी की शोर सुनकर चाचा जब घटना स्थल पर पहुचा तो उसे भी मारकर मनबढ़ों ने सिर फोड़ दिया सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले गयी।वही पीड़ित लवकुश पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले बिना मरहम पट्टी के रात भर थाने में बैठा दिये। मेरे सिर से काफी रक्तस्राव और उल्टियां भी हो रही थी।